नोएडा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुठभेड़ के बाद नोएडा पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश
थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ये दोनों बदमाश छिनैती व लूटपाट करते थे। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे, 4 मोबाइल फोन, 02 तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए है।

मुठभेड़ स्थल पर बदमाश का पड़ा मोबाइल और तमंचा
सेक्टर 20 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-18 के आसपास बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में आ रहे है। इसको देखते हुए पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी। सेक्टर 18 में एचडीएफसी बैंक के पास चेकिंग के चल रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सावर को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा ली और सेक्टर-16ए नाले की तरफ भागा। वहीं पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

इसी बाइक से वारदात को अंजाम देते थे दोनों शातिर बदमाश
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बदमाशों की पहचान सचिन पुत्र सुरेंद्र व निशांत पुत्र नरेश निवासी कल्याण पुरी दिल्ली हुई है। गिरफ्तार अपराधी आने जाने वाले युवक व महिलाओं को धक्का मारकर पर्स व मोबाइल छीनने की घटना करते थे।
इन बदमाशों ने 10 दिन पहले सेक्टर 18 में एक महिला को धक्का मारकर उसका पर्स छीन लिया था। सचिन और निशांत के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद एवं गौतम बुध नगर में लूट के 16 मुकदमे दर्ज है। सचिन के खिलाफ गाजियाबाद में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।