- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Alwar
- Deadly Attack By Mining Mafia, Stone Pelting On Forest Department Team, Attempt To Crush With Tractor, One Worker Injured
अलवर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैक्टर से कुचली बाइक।
8 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
भिवाड़ी के कहरानी इलाके में अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार तड़के पहुंची वन विभाग की टीम पर माफिया ने पहले तो पथराव किया, फिर लाठी-डंडों से हमला कर जब्त किए गए अवैध खनिज की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक छीन ले गए। टीम में शामिल एक कर्मी पीछे लगा तो उसकी बाइक को रौंद डाला। घटना में एक सुरक्षाकर्मी बरखत खान जख्मी हुआ है।
पूरी कार्रवाई के दौरान टीम को तीन जगह घेर कर हमले किए गए। सूचना के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची। गुरुवार शाम तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं की गई। मामले में वन विभाग के फोरेस्टर ने ट्रैक्टर चालक कामिल, आमीर व बड्डन समेत 8 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। इधर, यूआईटी फेज थर्ड भिवाड़ी के थाना प्रभारी कुशाल सिंह ने कहा कि वन विभाग ने कार्रवाई से पहले सूचना नहीं दी। वरना पुलिस साथ जाती। घटना के बाद सूचना दी गई। गश्ती दल 5 मिनट में मौके पर पहुंचा, तब तक माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जा चुके थे।
टीम को गांव में घेरकर पीटा, ट्रैक्टर-टॉली छुड़ा ले गए
टीम जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जैसे ही गांव के मस्जिद तिराहे पहुंची तो मुकीम मेव, जावेद, इरफान, इकबाल, अरमीना, बस्सन व 8-10 लोगों ने उन्हें घेर लिया। पथराव करते हुए वन कर्मियों को ट्रैक्टर से खींचकर गिरा दिया और बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। इसके बाद केस दर्ज कराया।