चंडीगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला।
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं। टीटीएफआई की ओर से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनसे पहले उनके पति दुष्यंत चौटाला भी टीटीएफआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

टीटीएफआई के द्वारा जारी किए गए आदेश।
मेघना बोलीं, महिलाओं को बढ़ाएंगे आगे
डिप्टी सीएम की पत्नी मेघना चौटाला (अहलावत) ने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से युवाओं और महिला खिलाड़ियों के लिए फेडरेशन में स्वस्थ्य और बेहतर माहौल देने का प्रयास करेंगी। उन्होंने टीटीएफआई के अध्यक्ष बनने पर सभी का आभार प्रकट किया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की शादी अप्रैल 2017 में हुई थी। फाइल फोटो
IPS परमजीत अहलावत की बेटी हैं मेघना
विदेश में पढ़े दुष्यंत की पत्नी मेघना जाट समुयाद से ही हैं। मेघना IG रैंक के आईपीएस परमजीत अहलावत की बेटी हैं। उन्होंने दुष्यंत चौटाला से 18 अप्रैल 2017 में से शादी की थी। मेघना की अधिकांश पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है।