जोधपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेंडिंग सीज़न की शुरुआत के साथ ही जोधपुर में रॉयल शादियां भी शुरु हो चुकी है। रॉयल शादियों के लिए अब मेहरानगढ़ पहली पसंद बन गया है। उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ व बालसमंद पर शादियों के कार्यक्रम का आयोजन वेडिंग सीजन के साथ ही शुरु हो जाता है। शनिवार को उम्मेद भवन पैलेस में एक शाही शादी के आयोजन के दौरान मेहरानगढ़ में संगीत व डीनर का कार्यक्रम हुआ। उसमें मेहरानगढ़ को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया।
रोशनी ने फोर्ट की खूबसूरती और बढ़ा दी। शहर में दूर-दूर से रोशनी में नहाया किला नजर आ रहा था। बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा सहित कई सेलिब्रिटी ने जोधपुर को अपनी शादी के लिए चुना था।

शनिवार को जोधपुर के मेहरानगढ फोर्ट में लाइटिंग से जो डेकोरेशन किया गया था वह फोर्ट की खूबसूरती में चार चांद लगाता नजर आया। लाइट डेकोरेशन में बरादरी में सजी लाइट्स ऐसे लग रही थी जैसे तारे जमीं पर उतर आएं हो।


मेहरानगढ़ की हर दीवार रोशन नजर आई। गुलाबी व पीली रोशनी से फोर्ट की ख़ूबसूरती देखते ही बन रही थी। झरोखों से झांकती रोशनी में फोर्ट अलग छटा बिखेरता दिखा।