इटावा18 मिनट पहले
इटावा में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर के इस्लामिया इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस मौके कर डीएम ने छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक मतदान करके अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इटावा के इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रशासन व छात्र, छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे शहर में रैली निकाली गई। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग कर हम लोगों का सहयोग किया गया है। कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि इसका आश्रय यही है कि हम लोगों में मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं। जिससे लोग बिना डरे व निर्भीक होकर मतदान कर सकें।