जोधपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित जयकुमार जैन ने 23 जनवरी को थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था।
जोधपुर शहर में आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस कमिश्नरेट की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को अरेस्ट किया है। प्रार्थी जयकुमार जैन ने 23 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बाइक 22 जनवरी को घर के बाहर खड़ी की थी। रात के समय 10ः30 बजे घर के बाहर जाकर देखा तो बाइक गायब मिली। इसके बाद अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
थाना इंचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आस-पास की जगहों के सीसीटीवी कैमरे व टीम के सहयोग से जितेंद्र उर्फ किशन पुत्र श्यामलाल वाल्मिकी को पकड़ थाने लाया गया। पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया।
इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी हुई बाइक भी बरामद की गई। कार्रवाई में एसआई नारायणसिंह, हेड कॉन्स्टेबल मजीद खां, कॉन्स्टेबल लाखाराम, निम्बाराम, श्रवण कुमार शामिल रहे।