जोधपुर7 घंटे पहले
पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व ही दो हमलावरों को गिरफ्तार किया था।
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने तलवार से हमला करने के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया प्रदीप सिंह पुत्र मनोज सिंह सिसोदिया निवासी ईसाइयों का कब्रिस्तान ने थाने में रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि 9 जनवरी की रात 8 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आए राहुल मीणा, अजय सरगरा, शनी, संदीप व तीन चार अन्य बदमाशों ने घर में घुसकर उसके परिवार वालों के साथ तलवार और लाठियों से मारपीट की। इस दौरान पिता के हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। कई जगहों पर चोट आई।
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व 2 हमलावरों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे अजय उर्फ अविनाश पुत्र श्यामलाल सरगरा निवासी चौपासनी रोड को पाली से पकड़ थाने लाया गया।
कार्रवाई में थानाअधिकारी जोंगेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल तेजाराम, मजीद खां, हीराराम, हेमाराम, लाखाराम शामिल रहे।